चि. अनंत संजय बडगुजर ने इंटरनेशनल बुक्स ऑफ रिकार्ड्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया – प्रतिनिधी चि. राहुल बडगुजर सर, धरणगांव

भारत ही नही ब्लकी बाहर विदेश मे भी अपना समाज का नाम रोशन किया वाडी, जामनेर यहा के रहने वाले श्री. संजय रमेश बडगुजर उनकी धर्मपत्नी सौ. सुनीता संजय बडगुजर इनके सुपुत्र चि. अनंत संजय बडगुजर उनकी उमर १७ साल मे ही इन्होनें बनाया इंटरनेशनल बुक्स ऑफ,रिकार्ड्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
शहर के युवा अनंत बडगुजर ने फास्टेस्ट इंग्लिश पैनग्राम टाइपिंग
में इंटरनेशनल बुक्स ऑफ रिकार्ड्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया हैं। पैनग्राम एक वह वाक्य हैं, जिसमे सारे अंग्रेजी के शब्द शामिल होते हैं। अनंत ने प्रसिद्ध पैनग्राम वाक्य, द क्विक ब्राउन फॉक्स जम्प्स ओवर द लेज़ी डॉगसे सिर्फ तीन सेकंड में यह रिकॉर्ड सफल किया। इसके अतिरिक्त उनका नाम फास्टेस्ट रोमन टाइपिंग ऑन 87 COMPLETED KING की बोर्ड के लिए भी इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में अंकित हुआ है। सनी को शुरू से ही कम्प्यूटर्स और तकनिकी विशेषताओं में जिज्ञासा रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*