सकलपंच बडगुजर समाज महिला मंडल बुरहानपुर द्वारा महाशिवरात्री प्रसाद वितरण – श्री. सुनिल कोटवे, बुरहानपुर म. प्र.


सकलपंच बडगुजर समाज महिला मंडल जिसमें श्रीमती बेबी बाई चौहान, ग. भा. रेखा बाई चौहान, श्रीमती नीला पवार, श्रीमती भारती कोटवे.श्रीमती अनिता कोटवे श्रीमती स्वाती चौहान, श्रीमती ज्योति रघुवंशी, श्रीमती उषा बाई, श्रीमती मीरा बाई, श्रीमती संगीता बाई, श्रीमती सीमा बाई, श्रीमती कल्पना बाई,, श्रीमती सरला बाई,श्रीमती वैशाली बाई, श्रीमती जया बाई, श्रीमती अलका बाई, श्रीमती दिपीका बाई द्वारा महाशिवरात्रि के धार्मिक पर्व पर शनि मंदिर एवं सुर्य पुत्री माँ ताप्ती नदी के तट पर 01 क्विंटल साबुदाने की खिचड़ी का प्रसादी का वितरण प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ किया गया लगभग 5 हजार शिव भक्तों ने प्रसादी का लाभ प्राप्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संपुर्ण समाज का सहयोग रहा किन्तु जिन्होंने तन मन धन से सहयोग किया जिसमें गोपाल दोडे विनायक पवार, डाक्टर जाधव, डिगम्बर सोलंकी, शलैन्द्र चौहान, निखिल भवरे, निलेश चौहान, राजू जाधव, राहुल रघुवंशी, सुनील रतिलाल कोटवे, अमित रघुवंशी, मनिष बढवाल, शुभम रघुवंशी, अरुण कोटवे, मधुकर कोटवे, प्रल्हाद चौहान, अमरनाथ चौहान एवं संपुर्ण कार्यक्रम के लिए निरज अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा सभी समाज बंधुओ एवं शिवभक्तों का समाज अध्यक्ष सुनील कोटवे ने आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*