कक्षा 10 वी में मिले 90•80 प्रतिशत
धुलीया जिले के शिंदखेडा तहसील के छोटे से गाव विरदेल से श्रीमती गायत्री एव भाऊ साहेब बडगुजर इनके पुत्र देवेंद्र ने कक्षा दसवीं मे गणित में 96, विज्ञान में 93 एवं सामाजिक विज्ञान में 90 अंक प्राप्त कर 90•80 पतिशत से कक्षा 10 उत्तीर्ण की इस उपलब्धि एवं सफलता पर जनता हाइस्कूल कला विज्ञान एवं कनिष्ठ महाविद्यालय शिंदखेडा जिला धुलिया के द्वारा विद्यार्थी देवेंद्र एवं उनकी माता श्रीमती गायत्री, पिताश्री भाऊ साहेब बडगुजर का सम्मान किया गया इस उपलब्धि पर श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर की ओर से बधाई प्रेषित की गई
Leave a Reply