बुरहानपुर, श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर की त्रैमासिक बैठक संपन्न – म. प्र. प्रतिनिधी – श्री. सुनिल कोटवेजी, बुरहानपुर

||श्री कुलस्वामिनी चांमुडा माता ||
श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर की त्रैमासिक बैठक श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज के सचिव श्री दिनेश चौहान अधिवक्ता के कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में समाज हित के अनेक प्रस्तावो पर चर्चा हुई एवं सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किए गए
1) कक्षा 10 वी एवं 12 वी अध्ययनरत एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसिलिंग का कार्यक्रम आफ लाईन इसी माह के अंत में होगा जिसके के लिए दिनांक एवं स्थान चयन कर लिया गया है
2) श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज के लिए मंगल भवन निर्माण हेतु जमीन खरीदने या शासकीय भुमि तलाश कर आवश्यक दस्तावेज एवं फाईल तयार करने हेतु समिति का गठन किया गया है समिति इस पर कार्य कर अपनी रिपोर्ट श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज की कोर समिति की सौपेंगी
3) श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज में अविवाहित बालक बालिकाओं के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा यह आयोजन दिसंबर माह में होगा जिसके लिए तारिक भी तय कर ली गई है सम्मेलन में बडगुजर, गुजर, दोडे गुजर, रेवा गुजर, मांगल्या गुजर एवं अन्य गुजरो को भी सम्मिलित करने का प्रयास किया जायेगा इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अखिल भारतीय बडगुजर समाज एवं समाज से संबंधित विभिन्न समितियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग लिया जायेगा इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों में निवासरत समाज बंधुओ से सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से संपर्क कर आमंत्रित किया जायेगा

4) श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज को गतिशील एवं सक्रिय करने हेतु महिला एवं युवा कार्यकारिणी Under 40 की समिति का गठन किया जायेगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*