सकलपंच बडगुजर समाज की कुलदेवी मा चामुंडा की चुनरी यात्रा एवं विशाल भंडारे का आयोजन बादल खोरा में आयोजित किया गया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बडगुजर समाज बंधु उपस्थित रहे लोनी बहादरपुर पातोंडा नेपानगर बीड बडझिरी कालमुखी खुटपल बिजोरा एवं ब्रह्मपुर से लगे मुक्ताईनगर, रावेर यावल भुसावल से भी समाज बंधु उपस्थित रहे उपस्थित समस्त बंधुओ द्वारा चामुंडा माता को 51 मीटर की चुनरी ओढाई गई पश्चात महाआरती हुई महाआरती में मनोज तारवाला अमित मिश्रा आदित्य प्रजापति, विरेन्द्र तिवारी अमर यादव श्रीमती अनिता यादव महेश चौहान भूषण पाठक प्रियंकसिंह ठाकुर सुरेश सोनी दिलिप इंगले संजय चौधरी ठाकुर संतोष सिंह, अरविंद ठाकुर धर्मेन्द्र चौकसे उपस्थित थे गुजर समाज से विनायक पाटील एव साथी भी उपस्थित रहे बादल खोरा पहाडो में एक स्थान जो बुरहानपुर से लगभम 40 किलो मीटर पर है चिल्लारा से रास्ता कच्चा एवं कठिन है फिर भी 2300 समाज बंधु एवं जनप्रतिनिधियों के उपस्थित होकर चामुंडा माता की चुनरी एवं महाआरती में उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण की अध्यक्ष सुनील कोटवे को अखिल भारतीय बडगुजर समाज मे सदस्यता प्राप्त होने पर पुना से पधारे गणेश चौहान समस्त समाज बंधु एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत किया इस अवसर पर सकलपंच बडगुजर समाज के अध्यक्ष सुनील कोटवे ने माता से समस्त समाज बंधु एवं प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि की कामना माता से की एवं उपस्थित समस्त समाज बंधु एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया
Leave a Reply