नेपानगर बडगुजर समाज के अध्यक्ष बने संजय पवार – श्री. सुनिल कोटवे, बुरहानपुर म. प्र.


सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर के अध्यक्ष सुनिल कोटवे, पुर्व अध्यक्ष चंपालाल जाधव, शलैन्द्र चौहान, नीलेश चौहान, अमित रघुवंशी, सुनील रतिलाल कोटवे आदि की उपस्थिति एवं बडगुजर समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक गणेशजी पवार की अध्यक्षता में सकलपंच बडगुजर समाज नेपानगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वानुमति से श्री संजय पवार को अध्यक्ष, श्री राजेश जाधव जिला उपाध्यक्ष, जिला पत्रकार संघ जिला बुरहानपुर, सचिव डाक्टर मनोज गौरे एवं कोषाध्यक्ष रविन्द्र जाधव को दायित्व सौंपा गया सकलपंच बडगुजर समाज बुरहानपुर द्वारा नवीन कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई साथ ही समाज अधिनियम, पिछडा वर्ग में बडगुजर जाती को सम्मिलित करने का आवेदन एवं उसकी प्रकिया हेतु आनलाईन बैठक पर चर्चा की गई साथ ही 02 अप्रैल 2023 को बादल खोरा में होने भव्य चुनरी यात्रा एवं विशाल भंडारे में सभी समाज बंधुओ को उपस्थित होने का निवेदन बडगुजर समाज बुरहानपुर के अध्यक्ष सुनील कोटवे एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से डाक्टर मनोज गोरे एवं संजय पवार द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार शलैन्द्र चौहान द्वारा किया गया.

1 Comment

  1. सकलपच बडगुजर समाज नेपानगर येथे झालेल्या सर्वसाधारण सभेत श्री संजय पवार यांची निवड झाल्या बद्दल हार्दिक अभिनंदन ! सर्व नवनि वीलीत पदाधिकारी व पंचमंडळाचे हार्दिक अभिनंदन ! भावी वाटलालीस हार्दिक शुभेच्छा !

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*