सकलपंच बडगुजर समाज बऱ्हाणपूर का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम संपन्न – श्री. सुनील कोटवे, बऱ्हाणपूर

सकलपंच बडगुजर समाज बऱ्हाणपूर का हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आज बहुचरा माता मंदिर राजपुरा में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत चामुंडा माता एवं सरस्वती माता के तेल चित्र पर समाज की वरिष्ठ महिला श्रीमती बेबी बाई चौहान, श्रीमती बेबी बाई रघुवंशी, श्रीमती शोभा बाई मुंशी एवं अनीता रघुवंशी द्वारा माल्यार्पण एवं द्विप प्रज्वलित कर की गई इसके पश्चात श्रीमती ज्योति रघुवंशी, पुजा मुंशी एवं चैताली रघुवंशी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई इसके पश्चात श्रीमती ज्योति प्रविन रघुवंशी द्वारा हल्दी कुमकुम के महत्व पर अपना उद्बोधन दिया इसके पश्चात श्रीमती शैला सतीष चौहान द्वारा समाज द्वारा किये गए कार्य एवं प्रस्तावित समाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला गया.
समाज की और हम सबकी प्यारी बिटिया कु ईशा सोनटक्के ने समाज में शिक्षा एवं विवाह जैसी ज्वलंत समस्या पर प्रकाश डाला समाज की वरिष्ठ वक्ता के रुप में श्रीमती सुनीता सुरेन्द्र जाधव ने समाज को संगठित होने के साथ साथ शिक्षित भी होना चाहिए यह डिजिटल युग इसमें हम सबको अपडेट होने की आवश्यकता है कार्यक्रम का संचालन हायर सेकेण्डरी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती नीला विनायक पवार ने किया एवं आभार प्रर्दशन श्रीमती कल्पना रघुवंशी ने किया
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री शैलेंद्र चौहान, श्री निलेश चौहान श्री रुपेश रघुवंशी, प्रविन रघुवंशी, धीरज रघुवंशी, गणेश रघुवंशी समस्त कार्यकारिणी एवं महिला मंडल का अतुलनीय योगदान रहा.

कार्यक्रमा तील काही क्षण

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*