श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज, बुरहानपुर म. प्र. च्या जिल्हा अध्यक्ष पदी श्री. सुनील कोटवे यांची निवड – श्री. अनिल बडगुजर, खेतिया

||श्री कुलस्वामिनी चांमुडा माता ||

श्री सुनील कोटवे बडगुजर समाज के जिला अध्यक्ष बने
आज दिनांक 13/03/2022 को श्री क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज की बैठक प्रातः 11:00 बजे स्थान शनि मंदिर राजघाट रोड बुरहानपुर में सम्पन्न हुई । बैठक मे क्षत्रिय सकलपंच बडगुजर समाज के जिला अध्यक्ष श्री. हिरालालजी दोडे पुर्व अध्यक्ष, श्री चंपालालजी जाधव एवं युवा समाज बंधु जिसमें विरेंद्र कोटवे, गणेश चौहान, पुरुषौत्तम वासे, प्रविन रघुवंशी, शलैन्द्र चौहान, रविन्द्र चौहान, दिनेश रघुवंशी, रतिलाल रघुवंशी, शुभम रघुवंशी, गोपाल दोडे, दिलीप जाधव, सुनील रतीलाल कोटवे, विजय कुमार, प्रकाश प्रभाकर, निलेश चौहान, योगेश दातेराव, आशिष अनील पवार, राजेन्द्र चौहान, मुकेश भवरे, मयुर रघुवंशी, दिनेश चौहान, लक्ष्मण चौहान निखिल भवरे, दिलिप कोटवे, सचिन चौहान मार्गदर्शक रुप में श्री.अरुण चौहानजी, चंपालालजी जाधव एवं सुरेशजी सोनटक्के उपस्थित रहे थे।
बैठक का मुख्य बिंदु समाज के अध्यक्ष का निर्वाचन था इस हेतु दो समाज बंधुओ द्वारा अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई
थी। श्री. सुनीलजी कोटवे एवं शलैन्द्रजी चौहान निर्वाचन प्रकिया पुर्ण कराने हेतु श्री. सुरेशजी सोनटक्के इनको निर्वाचन अधिकारी के रुप नियुक्त किया गया था। निर्वाचन शांति पुर्ण संपन्न हुआ *श्री सुनीलजी कोटवे* निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष की, अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई एवं समाज की कृषि भुमि को समाज के ही व्यक्ति को एक वर्ष के लिए मुनाफे से सर्व सम्मति से दिया गया हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीलजी कोटवे द्वारा समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक युवा साथी एवं समस्त समाज बंधुओ का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*